मेरठ । सोमवार देर शाम शाहपुर जदीद गांव में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के पश्चात मारपीट हो गई थी। दोनों पक्ष इसके बाद आमने-सामने आ गए थे और जमकर एक पत्थर चलने के साथ बवाल हो गया था। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में लग गई है।
आपको बता दें कि सोमवार देर शाम शाहपुर के रहने वाले सुमित अपने घर के बाहर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर रहा था। जिसके बाद पड़ोस के ही राशिद के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई और जमकर ईंट पत्थर के साथ फायरिंग हो गई थी। जानकारी पर पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोग गायब हो गए थे। थाने पर एक पक्ष से सुनीत पाल ने दोषी जाहिद, राशिद, आसिफ, सारीब, शाहिद, शाकिब को नामजद करते हुए सोमवार देर रात तहरीर दी, जबकि दूसरे पक्ष से राशिद ने दोषी ब्रह्मपाल, विनीत, सुमित, नरेंद्र, अनुज को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई है।