मेरठ । क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को एक किलो गांजे के साथ धर दबोचा। सोमवार सुबह पुलिस ने सूर्या अस्पताल के सामने राहुल निवासी कसेरू बक्सर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो गांजा बरामद किया। वहीं पुलिस ने शिवलोक कॉलोनी में भी एक मकान में गांजा बेचे जाने की सूचना पर दबिश दी। लोगों ने बताया कि गंगानगर में गांजे और अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। आरोपी कॉलोनियों में किराए के मकानों में रहकर गांजा बेच रहे हैं।