मेरठ । सोमवार शाम रुहाशा गांव के जंगल में एक नाले से आधा दर्जन गोवंश के अवशेष मिले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से अवशेष निकालते हुए मिट्टी में दबाया था।
अवशेष 3 से 4 महीने पुराने बताए गए थे, मामले में जांच करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात रुहासा के रहने वाले शाह नजर, फिरोज और फरमान के विरूद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर दौराला महेंद्र शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी गोकशी के मामले में पहले ही थाने से वांछित चल रहे हैं जिनमें से 2 आरोपियों फिरोज और शाह नजर को सरधना पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि आरोपी फरमान की खोज में छापेमारी की जा रही है।