मेरठ। मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार में नमकीन की दुकान में भीषण आग लग गयी। मौके पर दमकल की गाड़ियां ने पहुँच कर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया।
आपको बता दें थाना कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गैस रिसाव के कारण एक नमकीन की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जिसके चलते सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुची और आग पर काबू पाया। सूचना के मुताबिक लाखों का माल जलकर राख हो गया है। गनीमत यह रही कि किसी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।