गुमशुदा के बाद युवती का शव मिला

0
325

मेरठ। आज मुनेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बधौली थाना खरखौदा मेरठ से सोमवार को 11 बजकर 31 मिनट अपनी बेटी अंजली (28) वर्ष की गुमशुदगी की थाना हाजा पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

आपको बता दे कि आज मुनेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बधौली थाना खरखौदा मेरठ से सोमवार को 11 बजकर 31 मिनट अपनी बेटी अंजली (28) वर्ष की गुमशुदगी की थाना हाजा पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मृतका अंजली का शव मंगलवार को ग्राम मुबारकपुर थाना खेकडा जनपद बागपद मे मिलने व शव की शिनाख्त के बाद पुलिस को तहरीर के आधार पर बुधवार को अभिषेक त्यागी निवासी ग्राम चन्द्रवाल थाना चांदीनगर जनपद बागपत तरमीम किया गया था एवं विवेचना थाना प्रभारी खरखौदा द्वारा स्वंय ग्रहण की गयी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के पर्यवेक्षण मे आज थाना खरखौदा पुलिस टीम मय सर्विलांस टीम द्वारा घटना का अऩावरण किया गया एवं मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित युवक अभिषेक त्यागी निवासी ग्राम चन्द्रवाल थाना चांदीनगर जनपद बागपत को समय करीब 09.30 बजे मण्डी रोड पर से हिरासत में लिया। युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here