मेरठ । गरीब बच्चों के संग पल्हैड़ा गांव में गुरु नानक जयंती मनाई गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों को संस्था के मेम्बर उदित चौधरी द्वारा गुरु नानकदेवजी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं बच्चों से भी उनके विचार सुने गए। प्रोग्राम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। एजुकेशन कोऑर्डिनेटर बबीता सोम ने कहा कि गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने से ही जीवन धन्य होता है। अंजलि मैम ने कहा कि महापुरुषों और महानायकों की कुर्बानी से ही देश का अस्तित्व है। बच्चों ने गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। प्रोग्राम में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह, अंजलि, देवराज सिंह, उदित चौधरी, रुद्राक्ष, बबीता सोम आदि उपस्थित रहे।