मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 6 में वरुण नाम के व्यक्ति का गोदरेज सर्विस सेंटर है।
दिवाली की रात पूजा करने के बाद वरुण गोदरेज सर्विस सेंटर बंद कर कर अपने घर चले गए थे। तभी गोदरेज सर्विस सेंटर में आग लग गई। आग लगने से लाखों का माल जलक राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।