मेरठ । मंगलवार को सहकारिता दिवस के मौके पर जिला सहकारी बैंक परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग योजनाओं की चर्चा की।
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने गोष्ठी की अध्यक्षता की। गोष्ठी में बतौर राज्य मंत्री संजीव सिक्का मुख्य अतिथि रहे। समारोह में मौजूद सभी लोगों को संजीव सिक्का ने सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए लाभान्वित होने की अपील की। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक के माध्यम से और सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का सरकार का टारगेट है।