गढ़ रोड बस हादसे में बैंक मैनेजर और पत्नी ने गवाई जान

0
821

मेरठ – गढ़ गंगा से स्‍नान करके लौटते बाइक सवार दंपती को रोडवेज बस ने जोरदार मारी। टक्‍कर लगने से दोनों ही सड़क पर गिर गए। बस की चपेट में आने से दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

पल्लवपुरम क्यू पॉकेट मकान संख्या 256 में रहने वाले 45 वर्षीय सुमित अपनी 42 वर्षीय पत्नी कृष्णा के साथ मंगलवार दोपहर को बाइक से आते गढ़ गंगा स्नान करने गए थे रात के वक्त वापस आते हुए गढ़ रोड पर थाना भावनपुर इलाके में गोकुलधाम कॉलोनी के निकट किसी रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपती सड़क पर जा गिरे। उसके पश्चात रोडवेज बस की चपेट में आने से दोनों की वहीं पर ही मौत हो गई। आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची मगर दंपत्ति की मौत हो चुकी थी। पहचान के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी और शव मर्चरी पहुंचाया। सुमित पंजाब नेशनल बैंक में बुलंदशहर की शाखा में काम करते थे। दंपति के 2 बेटे हैं, जो राजस्थान में नौकरी करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here