मेरठ । गुरुवार को कंकरखेड़ा में बाइक सवार 2 बदमाशों ने घर के बाहर बैठी महिला से पिस्टल के बल पर चेन लूट ली। पुलिस ने बदमाशों की खोज में अभियान चलाया परंतु कोई सुराग नहीं लगा।
श्रद्धापुरी फेज-दो के रहने वाले अंकित रेलवे में टेक्नीशियन हैं। अंकित ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उनकी पत्नी घर के बाहर बैठी थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, परंतु बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने बदमाशों की खोज में अभियान चलाया। पुलिस आसपास मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि फुटेज के बेस पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।