मेरठ में बुधवार शाम को चाइनीज मांझे ने स्कूटी सवार युवक की जान ली। 10 मिनट तक खून से लथपथ युवक सड़क पर ही तड़पता रहा। पुलिस घायल को हॉस्पिटल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 20 दिन में चाइनीज मांझे से यह दूसरी मृत्यु है।
टीपीनगर थाना इलाके के सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी निर्मल (42) बेटे ओमप्रकाश राज मिस्त्री का कार्य करता था। बुधवार देर शाम 6:20 बजे निर्मल अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर के निकट पहुंचते ही निर्मल चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिस वजह उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई। स्कूटी सवार खून से लथपथ स्थिति में सड़क पर गिर गया।
शाम का वक्त था, खून से लथपथ निर्मल को पता भी नहीं चला कि अचानक क्या हो गया। गले में चाइनीज मांझा उलझा हुआ था। आसपास के लोग भी दौड़कर मौके की ओर भागे। लोगों ने शोर मचाया कि किसी ने गर्दन काट दी खून बह रहा है। युवक के कपड़े खून से लथपथ हो चुके थे। तभी देखा की पतंग उड़ाने का मांझा गले में लिपटा हुआ है। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची, और घटना की जानकारी ली।