मेरठ । कंकरखेड़ा थाना इलाके की शिवलोकपुरी में पूर्व प्रधान कदम सिंह रहते हैं। दोपहर के वक्त पूर्व प्रधान अपने घर की गैलरी में 4 अन्य लोगों के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच उनके गांव जिटोली के रहने वाले एक युवक वहां पहुंचा और पूर्व प्रधान पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की भीड़ में हमला करने वाले आरोपी को मौके से धर दबोचा। पुलिस आरोपी को थाने लेकर आ गई।