मेरठ । कमिश्नरी पर कुम्हार बिरादरी को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर भारी संख्या में समाज के लोग जुटे। इसमें वेस्ट UP से लोग अपने वाहन और तांगों से पहुंचे। मांगों को लेकर कमिश्नरी घेराव किया गया। आसपास के जनपदों से विभिन्न क्षेत्रों में समाज के अग्रणी लोग पहुंचे। मांगों को लेकर शाम तक धरना जारी करने का आह्वान किया गया।
प्रजापति महासंघ UP के अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने कहा कि कुम्हार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की दशकों पुरानी मांग पर राजनीतिक दलों ने कुम्हार जातियों को लगातार छलने का काम किया है। हमारी जाति ने इस धरने का आयोजन कर दलों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि जो भी राजनीतिक दल हमारी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को अपने घोषणा पत्र में स्थान देगा, यह कुम्हार जाति उस राजनीतिक दल को जिताने का भरसक प्रयास करेगी। तांगों से काफी संख्या में कुम्हार समाज के लोग पहुंचे। इस दौरान कमिश्नरी के चारों ओर काफी संख्या में तांगे और वाहन खड़े होने से जाम के हालात बने। दारा सिंह ने कहा कि अगर चुनाव में हमारे समाज को टिकट नही मिला तो हमारा समाज निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी करेगा।