मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण के अंर्तगत आर जी रेंजर्स टीम ने पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका विषय ‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो’ था। साथ ही निमंत्रण पत्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। रेंजर्स ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की नव नियुक्त प्राचार्या डॉ निवेदिता मालिक जी का आर जी रेंजर्स टीम द्वारा स्वागत किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ कुमकुम पारीख (एसोसिएट प्रोफ़ेसर, मनोविज्ञान विभाग), डॉ पूनम लता सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, कला विभाग) रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कंचन कन्नौजिया, द्वितीय पुरस्कार चित्रा शर्मा, तृतीय पुरस्कार शिवानी और सांत्वना पुरस्कार अर्निका शर्मा को मिला।
निमंत्रण पत्र प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कंचन कन्नौजिया, द्वितीय पुरस्कार नैना शर्मा, नेहा ठाकुर, तृतीय पुरस्कार भूमिका शाक्य, मानसी कश्यप और सांत्वना पुरस्कार निशस शाक्य, हिमांशी को मिला।
कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स लीडर डॉ सुनीता सिंह ने किया। एडवांस रेंजर लीडर डॉ सुमन ने सभी रेंजर्स को बधाई दी। रेंजर सिमरन को बेस्ट रेंजर, कविता कश्यप, स्वाति को बेस्ट को लीडर द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ निवेदिता मालिक जी ने सभी रेंजर्स का उत्साह वर्धन किया।