चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया

0
349

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें कि वादी श्री नफीस निवासी शाहजहाँ कालोनी गली न. 8 थाना लिसाडी गेट मेरठ ने बुधवार को थाना हाजा पर तहरीरी सूचना दी कि सोमवार और मंगलवार की रात को अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर से सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी कर लिये गये है। इस सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान कल गुरूवार को युवक आमिर उर्फ शाका निवासी शाहजहां कालोनी गली नं. 7 खुर्शीदा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ व फरमान निवासी शाहजहां कालोनी गली नं. 6 खुर्शीदा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ को सम्बन्धित चोरी किए गये एक मोबाइल रियलमी कम्पनी, एक अंगूठी पीली धातु, एक अंगूठी सफेद धातु, एक जोडी चुकटी सफेद धातु सहित गिरफ्तार किया गया है। युवकों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here