मेरठ । रविवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों की चोरी की। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की करनाल हाईवे पर स्थित गणपति विहार के श्री विंध्येश्वरी देवी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने मंदिर परिसर में बने किचन में रात के वक्त खाना बनाया। चोरों ने मंदिर के भीतर बने कमरों में जमकर लूटपाट की। करीब 20 जोड़ी से अधिक कपड़े और साड़ियों को अपने साथ ले गए। वही चोरों ने मंदिर में लगे CCTV कैमरे के वायर काट दिए। सोमवार सुबह पुजारी पंडित रघुवर दयाल मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। पुजारी ने अंदर जाकर देखा कि मंदिर के दानपात्र के ताले भी टूटे हुए हैं। वही चोरों ने मंदिर के कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर पैसे चोरी कर ली है। जिसके बाद पुजारी ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि तहरीर गई है। तहरीर के बेस पर जांच पड़ताल की जा रही है।