मेरठ । CCSU मेरठ के छात्रों ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान होते ही खुशियां मनाई। इसे केंद्र सरकार का सराहनीय कदम बताया। कहा कि किसानों और आम जनता की विजय हुई है।
विनीत चपराना छात्र नेता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कैंपस के मेन गेट पर इकट्ठे होकर मिठाइयां बांटी और इसको सरकार का सराहनीय कदम बताया। छात्रों ने कहा कि किसान भारत की आत्मा है। किसान से भारत है। कैंपस के ज्यादातर छात्र किसान परिवार से हैं। तीनों कृषि कानून वापसी पर खुशियां मनाने वालों में दीपक चपराना, आशू राठी, अमन राणा, दीपक भंडारी, अभिषेक शर्मा, सौरभ राजपूत, मोनू नागर, कार्तिक ठाकुर, गोरांग त्यागी,आशू गोस्वामी, रजत ठाकुर रहे।