मेरठ – बीए, बीकॉम और बीएससी सेकंड ईयर में फेल होने पर छात्रों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया। मेरठ सहारनपुर मंडल के अलग-अलग जिलों के छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे हुए हैं। छात्र कुलपति ऑफिस पर धरना दे रहे हैं। शान मोहम्मद के नेतृत्व में धरने पर बैठे छात्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय ने द्वितीय वर्ष में पेपर देने के बावजूद फेल कर दिया है। छात्रों के मुताबिक उन्हें प्रथम वर्ष में प्रमोट किया गया था जबकि द्वितीय वर्ष में पेपर कराए गए हैं, परंतु विश्वविद्यालय ने उन्हें कम अंक देते हुए फेल कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर मौके पर मौजूद हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को चैलेंज स्कूटनी कराने अथवा बैक पेपर में शामिल होने की बात कही है। हालांकि स्टूडेंट मानने को तैयार नहीं हैं।