मेरठ । सीसीएएयू कैंपस के केमेस्ट्री विभाग में बुधवार को पीजी स्टूडेंट को टैबलेट एवं स्मार्टफोन बांटे गए। एचओडी प्रो.आरके सोनी एवं डॉ.नाजिया तरन्नुम ने अतिथियों का स्वागत किया। राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने स्टूडेंट को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य तय करना जरुरी है। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने छात्रों से टैबलेट का शिक्षा के लिए सही उपयोग करने की अपील की। कुलपति ने विभाग में केमेस्ट्री क्लब स्थापित करते हुए स्टूडेंट को प्रसिद्ध वैज्ञानिकों से अवगत कराने को कहा। डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र राणा, डॉ.मनीषा, प्रो.सोनी, डॉ.मीनू, डॉ.निखिल एवं डॉ.प्रियंका मौजूद रहे। वहीं, विभाग के 20 वर्ष पूरे होने पर विभाग में रक्तदान शिविर हुआ। डॉ. मनीषा भारद्वाज के निर्देशन में हुए शिविर में सभी स्टूडेंट ने रक्तदान किया। प्रो. आरके सोनी ने शिविर का शुभारंभ किया। डॉ.मीनू तेवतिया, डॉ. प्रियंका, प्रशांत, मोहित चौहान, श्रुति, आशा एवं वंशिका मौजूद रहे l