मेरठ । सोमवार को एनएएस कॉलेज में परिवहन सुरक्षा समिति के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
संयोजिका डॉ पंकज शर्मा ने कहा की छात्र-छात्राओं को बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना चाहिए एवं दो पहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इसके साथ ही उनको गति सीमा का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि जरा सी असावधानी से हमारा जीवन संकट में पड़ सकता है। डॉ संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डॉ मालती, डॉ ललिता यादव और अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।