मेरठ । शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के आव्हान पर एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त शासनादेश के अनुपालन में मेरठ कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।
आपको बता दे कि शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के आव्हान पर एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त शासनादेश के अनुपालन में मेरठ कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली महाविद्यालय के शताब्दी द्वारा से शुरू होकर SSP कार्यालय से होते हुए मवाना बस स्टैन्ड, कैलाश प्रकाश स्टेडियम से होते हुए कमिश्नरी चौराहा से होकर महाविद्यालय में खत्म हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से मतदाता बनने हेतु जागरूक किया। रैली के सफल बनाने हेतु प्राचार्य प्रो. SN शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीता मलिक, डा. सन्दीप कुमार, डा. योगेश कुमार, डा. पजाब मलिक, डा. अर्चना, डा. निशा मनीष, डा. भोपाल सिंह एवं वरिष्ठ छात्र शुभम, अमन, आशीष दीपान्शू ने सहयोग किया।