मेरठ । शारदा रोड पर पिछले 15 दिनों से लीकेज के चलते दोनों ओर पानी बह रहा है। शिकायतों के बाद भी नगर निगम और जल निगम के अधिकारी इसे ठीक नहीं कर रहे। मंगलवार को लोगों ने इसे लेकर आक्रोश जताया।
बूंद फाउंडेशन के रवि कुमार और गौहर रजा समेत लोगों ने पिछले 15 दिनों से लीकेज के कारण बह रहे गंगाजल को लेकर आक्रोश जताया। रवि कुमार ने बताया कि वह इसकी शिकायत नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों से कर चुके हैं। व्यापार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने भी इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक यहां कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और पानी लगातार बह रहा है। लीकेज ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।