मेरठ । पीर चौराहे से लेकर घंटाघर तक सड़क के एक तरफ हो रहे नाला निर्माण के कारण गोलियों में गंदा पानी भरने से क्षेत्र में बीमारी फैल रही है, कई बार शिकायत के बाद सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर बुधवार को निगम में आयोजित जनसुनवाई में व्यापारियों ने हंगामा किया।
आपको बता दे कि बुधवार को नगर निगम में हो रही जन सुनवाई अधिकारी लोगों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी अहमद रोड के दुकानदार और स्थानीय लोग बड़ी जनसंख्या में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान जन सुनवाई में मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों से कहासुनी भी हुई। लोगों को शांत करते हुए अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने समस्या सुन मौके पर जल कल के अधिकारी को बुलाकर सीवर सफाई कराने के आदेश दिए।