मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । मामा ने के कुंडी कमालपुर में 5 दिन पहले युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। एसपी देहात ने खुलासा किया। आपको बता दें जिस जमीन बंटवारे को लेकर एक सगे भाई ने अपने दोस्त तथा एक महिला के साथ मिलकर सुपारी देकर भाई की हत्या करा दी। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात श्री केशव कुमार ने पुलिस लाइन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में किया। एसपी देहात के मुताबिक इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। जानकारी के मुताबिक बीती 25 अक्टूबर को थाना मवाना के ग्राम कुंडी कमालपुर मैं श्री नरेश कुमार के खेत में उसके पुत्र राहुल प्रकाश पुत्र नरेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुंडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ का शव मिला था। मवाना पुलिस बस सर्विस लायंस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लव गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता निवासी मवाना को मंडी गेट कस्बा मवाना के पास से गिरफ्तार किया गया। लव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मैंने पैसों के लालच में आकर राहुल के भाई अनुज वर्मा के कहने से अपने दोस्त अविनाश उर्फ मुल्तान पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम झुनझुनी थाना बहसूमा जनपद मेरठ व बबीता पत्नी सत्तू निवासी बी ब्लॉक हस्तिनापुर से विगत 25 अक्टूबर की शाम को बबीता उपरोक्त को पैसे का लालच देकर खाना बनवाकर और राहुल के खाने में नशे की गोलियां डलवा कर नशे में होने पर अंगोछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी और मैं व मेरा दोस्त मुल्तान, राहुल के शव को मेरी स्कूटी में बीच में रखकर नहर विभाग की कोठी के पीछे राहुल के खेत के पास सड़क किनारे डाल कर चले गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है