मेरठ । नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा एक युवक को मारपीट कर घायल किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घायल युवक जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल युवक कई बार SSP ऑफिस एवं नई मंडी थाने को जमीन विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर दबंग लोगों के द्वारा युवक को मारपीट कर घायल कर दिया।