जलभराव में बैठकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

0
299

मेरठ।मंगलवार को कांग्रेसियों ने शाहजहां कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। जलभराव के बीच बैठकर धरना दिया।

कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ जन समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया। शाहजहां कॉलोनी समेत शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव और गंदगी की समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान कांग्रेसी नेता अखिल कौशिक के साथ अन्य लोगों ने जलभराव के बीच बैठकर धरना दिया और समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी शिकायतों के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हो और हालात बद से बदतर होते जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here