मेरठ । रविवार को BJP के सदस्यता अभियान के तहत BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से प्रदेश कार्यसमिति मैम्बर काजी शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य इलाके जली कोठी में नए मैम्बर बनाने का काम किया गया। काजी शादाब ने बताया कि 100 मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रमुख रुप से अफजाल कुरैशी, आजाद कुरैशी, नफीस कसार, मुख्तियार अली गुड्डू, शरीफ माहीगिर, साबिर पहलवान, आफताब मंसूरी, अशरफ सैफी आदि मौजूद रहे।