मेरठ । राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जनहित फाउंडेशन, इंडिया वाटर पार्टनरशिप, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार व हिन्दुस्तान अखबार के सहयोग से सोमवार को सेंट जोसेफ गर्ल्स स्कूल, सरधना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मीना ने पूरी टीम का स्वागत किया।
जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनीता राणा ने छात्रों को ब्रांड एंबेसडर, जल योद्धा बनने और अपने परिवारों व दोस्तों के बीच जल संरक्षण के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर टीम लगातार जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। रिसोर्स पर्सन निपुण कौशिक ने छात्रों को जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक योगदान देने की अपील की। अंत में छात्रों ने पानी की समस्या को कम करने व इस संदेश को लगातार प्रसारित करने की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान जनहित फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अजय कुमार, संजना, पूनम आदि का सहयोग रहा।