मेरठ । मेडिकल थाना क्षेत्रांतर्गत जागृति विहार एक्सटेंशन के निकट बाइक सवार बदमाशों ने छात्र का मोबाइल लूट लिया। मूलरूप से ग्राम भटीपुरा निवासी आकाश जागृति विहार सेक्टर छह में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। बुधवार देर शाम वह जागृति विहार एक्सटेंशन घूमने आया था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गये। छात्र की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।