मेरठ । शुक्रवार की सुबह जानी गंग नहर पुल पर पहुंचा एक कावड़िया गंग नहर में कूद गया। इस दौरान पीएसी के जवान ने पीछे से गंग नहर में कूदकर कावड़िये को बचाने का प्रयास भी किया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे एक कांवड़िया गंगनहर में कूद गया। घटना देख पीछे से पीएसी के जवान अमित कुमार ने बचाने का प्रयास किया। अभी कांवड़िये की तलाश की जा रही है।