जुबैर हत्याकांड का नही हुआ खुलासा, पीड़ित परिवार में आक्रोश

0
347

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । पार्षद जुबेर अंसारी की हत्याकांड का आरोपी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले का अभी तक पुलिस की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया। जिसको लेकर पीड़ित परिवार लगातार एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटने पर मजबूर है और आरोपियों को पकड़ने की मांग व न्याय की मांग करता नजर आ रहा है।

बता दे 2 महीने पूर्व पहले 28 तारीख को पार्षद जुबेर अंसारी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट थाना मेडिकल में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक इन आरोपियों को ढूंढ नही पाई हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके बावजूद भी इस मामले का पूरा खुलासा नहीं कर पाई। न्याय पाने के लिए जुबेर अंसारी की पत्नी बीच चौराहे पर धरने पर बैठी थी और मांग की थी कि मेरे पति को न्याय मिलना चाहिए और उनके आरोपियों को सजा, लेकिन पुलिस ने जुबेर अंसारी की पत्नी को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनके आरोपियों को पकड़ा जाएगा, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया, जिसको लेकर पीड़ित परिवार एसएसपी कार्यालय के लगातार चक्कर काट रहा है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर पुलिस इस मामले का खुलासा कब तक कर पाएगी या फिर यह पीड़ित परिवार ऐसे ही थाने और एसएसपी कार्यालय के न्याय की गुहार लेकर चक्कर काटता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here