मेरठ । गंगानगर, मवाना रोड स्थित JP कॉलेज में जोनल लेवल पर 2 दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को आयोजित प्रसेवार्ता में प्रोग्राम प्रभारी डॉक्टर शरद मोहन मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से कॉलेज में जोनल स्तर पर डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्ट में डॉक्टर अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्ध मेरठ, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, शामली एवं मुजफ्फरनगर जिले के शिक्षा संस्थानों के 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मौके पर स्पोर्ट्स टेक्निकल हेड अर्पित चौधरी, डॉ. उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर अर्पित चौधरी ने बताया कि जेपी कॉलेज खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन से हमारा उद्देश्य लोगों को खेल से जागरूक करना है और खिलाड़ियों को सम्मान देना है।