झगड़े के बाद सरिये से पीट-पीटकर की बुजुर्ग की हत्या

0
332

मेरठ । मेरठ में एक बुजुर्ग की झगड़े के बाद सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के दौरान मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया है। जिसके बाद आज सुबह लाश मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जय भीम नगर की है। जहां 60 साल के बुजुर्ग नटूर सिंह और उनके बेटे के बीच पिछले कई दिन से झगड़ा चल रहा था। प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा इस कदर हुआ कि पड़ोसी भी इस बात के गवाह बन गए। जिसके बाद आज सुबह नटूर सिंह की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने वह सरिया भी बरामद कर लिया जिससे हत्या की गई है। पड़ोसी और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मृतक के बेटे समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। थाने में इन लोगों से पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस ने मौके पर साक्षी खट्टा करने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। मृतक की पत्नी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। वही पुलिस अधिकारियों की माने तो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here