मेरठ । बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने बागपत रोड रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाली। उन्होंने कहा कि जाम की परेशानी के स्थाई हल के लिए लिंक मार्ग का निर्माण आवश्यक है।
आपको बता दें कि बागपत रोड और रेलवे रोड की लगभग 40 कालोनियों के साथ ही इस क्षेत्र में स्थित लगभग 20 स्कूलों के बच्चे इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। निरंतर लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और रैली निकाली जा रही है। बुधवार को लिंक मार्ग निर्माण की मांग को लेकर TP नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों ने भी रैली निकाली और लिंक मार्ग निर्माण आंदोलन का सपॉर्ट किया। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि रैपिड रेल के चल रहे काम के चलते दिल्ली रोड पर यातायात प्रभावित है। ट्रांसपोर्ट नगर से वाहनों को डायवर्ट करके निकाला जा रहा है ऐसे में जाम की स्थिति बन रही है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मांग की है कि लिंक मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएए ताकि जाम की परेशानी से लोगों को निजात मिल सके।