मेरठ । कंकरखेड़ा के इलाके में सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर हादसे के बाद जाम लग गया।
आपको बता दे कि हाईवे स्थित योगीपुरम चौकी के सामने गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। पुलिस के मुताबिक डाबका गांव निवासी मोनू और अरविंद बाइक से सवार होकर मोदीनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच डाबका गांव से थोड़ा आगे ही गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बाइक चला रहे करीब 30 वर्षीय मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।