मेरठ । शुक्रवार को जिला नगरीय अभिकरण विभाग डूडा की तरफ से टेंडर की प्रोसेस कराई जा रही थी। इसमें 10 प्रतिशत धरोहर राशि को लेकर ठेकेदारों ने विरोध कर दिया। कहा कि कोविड-19 के चलते सरकार ने दिसंबर तक इसमें छूट दी हुई है, इसलिए इसे 2 फ़ीसदी धरोहर राशि पर ही किया जाए।
शुक्रवार को हालांकि परियोजना अधिकारी डूडा मौजूद नहीं थे, परंतु यहां डाले जा रहे टेंडर का ठेकेदारों ने विरोध कर दिया। दोपहर बाद तक कोई भी टेंडर नहीं डाला और ना ही किसी ठेकेदार को टेंडर डालने दिया। ठेकेदारों का कहना है कि टेंडर प्रोसेस में धरोहर राशि 10 फीसदी की गई हैए जबकि यह 2 फ़ीसदी होनी चाहिए। ठेकेदारों ने मांग की है कि इसे 2 फ़ीसदी पर ही किया जाए, सरकार का भी इसे लेकर आदेश है।