डकैतों ने परतापुर के गेझा बिजलीघर पर धावा बोला

0
387

मेरठ – हथियारबंद बदमाशों ने परतापुर के गेझा गांव स्थित बिजली घर पर देर रात को हमला बोल दिया। पिकअप वाहन में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले कुत्तों को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया फिर कर्मचारियों को ऑफिस में बंधक बनाया और लाखों का तार लेकर वहा से फरार हो गए।

मौके पुलिस पर पहुंचीए परंतु बदमाशों में से एक भी हाथ नहीं आ सका। बिजली विभाग के अफसरों परतापुर थाने में तहरीर दी है। परतापुर थाने की मोहिद्दीनपुर चौकी के अंदर गेझा गांव में बिजलीघर पर देर रात लगभग 1:30 बजे करीब 9 से 10 बदमाशों ने धावा बोला। बिजलीघर पर तैनात एसएसओ बच्चू सिंह ने बताया कि उन्होंने और लाइनमैन नरेंद्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसको गोली मारने की धमकी दी और ऑफिस के भीतर ही बंद कर दिया।

इसके पश्चात लगभग डेढ़ लाख रुपये के तार लेकर वहां फरार हो गए। पुलिस ने देर रात कांबिंग भी की, परंतु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके पश्चात आला पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस टीम बुधवार सुबह को दोबारा बिजलीघर पर पहुंची और जांच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here