मेरठ । डाक विभाग की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े के तहत अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन किया। स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली और डाक विभाग के लोगों को जानकारियां भी दी गई।
आजादी का अमृत महोत्सव मुहिम के अंतर्गत प्रवर अधीक्षक डाक अनुराग निखारे के निर्देशन में प्रोग्राम आयोजित किए गए। इस दौरान डाकघरों में सफाई का काम कराया गया। स्वच्छता को लेकर बैनर और स्लोगन लगाए गए। कोविड-19 से बचाव के लिए उपायों की सूचना दी और अपनाने के लिए प्रेरित किया। पोस्टल कॉलोनियों की साफ-सफाई, कॉलोनियों में सैनेटाइाजर, मास्क वितरण किया। कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। प्रोग्राम में प्रवर अधीक्षक डाक अनुराग निखारे, उपाधीक्षक मेरठ मंडल रामनाथ, सीनियर पोस्टमास्टर कैट चतर सिंह, सीनियर पोस्टमास्टर सिटी एमपी भारद्वाज, सहायक अधीक्षक अंकित सिंह, उप मंडलीय निरीक्षक प्रदीप सोनी का विशेष सहयोग रहा।