मेरठ । मेरठ 13 नवम्बर को डा. अंजुम जमाली मैमोरियल फाउन्डेशन के सचिव रिफअत जमाली ने डा. जमाली की गजल आखों आखों में इक दिलनशी रात को विडियों एलबम राबता को लॉन्च किया है। इस अवसर पर एलबम की कलाकार सोमया ओर अंकुश मोजुद रहे। प्रैस वार्ता में रिफअत ने बताया कि एलबम उत्तराखंड में फिलमाया गया। जिसको प्ले बैक सिंगर रजनी तनवर और आयूश ने गया है। अभिनय अंकुश और सोमया ने किया है। रिफअत ने बताया कि उनकी एक और गजल का विडियों एलबम पर काम चल रहा है। जिसको आवाज दे रहे है। उदित नारायण और अलका याज्ञनिक और निर्देशन कमल नथानी कर रहे है। जिसे मेरठ मुम्बई और शिमला में फिलमाया जायेंगा। प्रेस वार्ता में एलबम कि प्रोड्यूसर कामनी अबदुल आहद आकंश्रा वर्मा आदि मौजूद रहे।