मेरठ । डिफेंस कॉलोनी में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियों के घर पुलिस ने बुधवार को दबिश दी। पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर कुछ लोग थाने पहुंचे। कुछ दिनों पूर्व गाजियाबाद से सचिव स्वामीदीन चौधरी डिफेंस कॉलोनी में जांच करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने को लेकर उन्होंने एसपी सिंह, राजेन्द्र सिंह और राजेश त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। बुधवार को गंगानगर पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के घर दबशि दी। वहीं पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई को लेकर कुछ लोग थाने पहुंचे। कहा कि पुलिस अधिकारियों के दबाव में काम कर रही है।