मेरठ में कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमित होने के बाद विदेश से भारत आने वालों का सिलसिला बना हुआ है। तीन दिसंबर से अब तक विदेश से कुल 1438 यात्री मेरठ पहुंच चुके हैं। गुरुवार को 70 यात्रियों की सूची जिला प्रशासन को मिली। वहीं, अब तक 868 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा चुकी है, जिसमें सिर्फ एक में संक्रमण मिला है। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रान वैरिएंट और कोरोना की नई लहर की आशंका को देखते हुए शासन 17 और 18 दिसंबर को माक ड्रिल कराएगा।