मेरठ । 15 अगस्त और त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके लिए जोन-सेक्टर और सब-सेक्टर व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जाएगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
जिले में 15 अगस्त, रक्षाबंधन, मोहर्रम के जुलूस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पूरे जिले में धारा-144 लागू है। इसके साथ ही जोन, सेक्टर और सब सेक्टर व्यवस्था भी बनाई गई है। फिलहाल जिले में 15 जोन, 32 सेक्टर और 54 सब सेक्टर बनाए गए हैं। हर जोन में निगरानी के लिए सीओ और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन भी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आते हैं, उन्हें लगातार चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। होटलों में भी चेकिंग के निर्देश हैं ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने की सूचना पुलिस को मिल सके। इसके अलावा खुफिया विभाग की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरों का जो कंट्रोल रूम बनाया गया था, उसके कई कैमरों को निगरानी के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्दी एक बड़ी मीटिंग भी की जाएगी, जिसमें तमाम पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।