मेरठ। मेरठ में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। अपराधी बेखौफ हो रहे हैं। सोमवार की रात नौचंदी थाने की चंद कदमो की दूरी पर लोक निर्माण विभाग के अफसर के घर पर लगभग एक करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई गई।
बता दे नौचंदी थाना के सामने भवानी नगर में जकीरूरह्मान सिद्दीकी का परिवार रहता है। जकीरूरह्मान लोक निर्माण विभाग के रिटायर्ड अफसर है। परिवार के लोग जकीरूरह्मान सिद्दकी का उपचार कराने दिल्ली गए थे। खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने सोमवार की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह आसपास के लोगो ने ताला टूटा देख कर जकीरूरह्मान के परिवार को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि घर से चोर करीब एक करोड़ की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस इस सिलसिले में पूछताछ भी कर रही है। और फोरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाने में जुटी है पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी का राजफाश किया जायेगा।