मेरठ – नानू गांव में दबंग लोगों ने एक घर में घुसकर परिजनों को बेरहमी से पीटा। पीड़ित पक्ष अपने मकान का लिंटर डाल रहे हैं, दबंगो ने इसका विरोध करते हुए सबको बेरहमी से पीटा। घायल हालत में थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को मामला बताया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
नानू निवासी हारून बताते है कि वह अपने मकान का निर्माण कर रहा है, जिसका लिंटर डलना है। पिछले 3 दिन से दबंग लोग उसके काम में बाधा पहुंचा रहे हैं। सोमवार को उसने लिंटर डलवाने का काम आरंभ किया तो दबंग लोगों ने उनके घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया। परिजनों को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया। पिटाई से हारून की पत्नी अफसाना, मुजाहिद व राशिद घायल हो गए। मोहल्ले के लोग बीच बचाव में आए तो दबंग लोगों ने लिंटर डालने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।