दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी

0
461

मेरठ । मवाना के गांव मुबारकपुर के थाना इलाके में एक युवक को विवाद के चलते शनिवार को लाठी डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया। आरोप है कि रविवार को रंजिशन दोबारा पीड़ित के ऊपर हमला करते हुए घायल कर दिया और जान से मारने की भी धमकी दी है।

कमल सिंह ने रविवार को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ शनिवार को गांव के ही धर्मपाल के लोगों ने जान से मारने की चाह से मारपीट और गाली गलौज की। तलवार और लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया था। दोष है कि रविवार सुबह फिर दोषियों ने जान से मारने की चाह से उसके घर आए और रिपोर्ट दर्ज कराने पर धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच आरंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here