मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट । दरोगा अरुण कुमार पर लगाए गए रेप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। दरोगा की पत्नी आरोप लगाने वाली महिला मालती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने एसएसपी कार्यालय पहुंची। और एसएसपी से अपने पति के न्याय की गुहार लगाई है।
बता दे माधवपुरम सरस्वती लोक निवासी मालती उर्फ माही ने पूर्व 2 दिन पहले माधवपुरम चौकी पर तैनात दरोगा अरुण कुमार पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था ।मालती उर्फ माही ने कहा था। कि मेरी स्कूटी चोरी हुई थी और किसके जांच दरोगा अरुण कुमार पर थी स्कूटी की जांच के दौरान दरोगा अरुण कुमार हमारे घर में आने जाने लगा था। और उसने मुझे अकेला पाकर मेरे साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। किसी को बताने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी। लेकिन अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ निकल कर सामने आया आज दरोगा की पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंची और उसने पीड़ित महिला को झूठा साबित करने की कोशिश की है दरोगा की पत्नी मालती उर्फ माही पीड़ित महिला पर आरोप लगाया है। कि वह मेरे पति को पिछले 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है। उसका पति कुछ काम धाम नहीं करता। अपना घर का खर्च ऐसे ही लोगों को फंसा कर कर चलाती है ।वह अभी हाल फिलाल में ही 2800000 का फ्लैट भी खरीद रही है। जब उसके पति का कोई कामकाज नहीं है तो उस पर इतना पैसा कहां से आया मेरे पति को लगातार ब्लैकमेल करती थी ।मेरे पति ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो उसने एसएसपी पर जाकर मेरे पति के खिलाफ झूठा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।