मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान की रिपोर्ट मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से 10 दिन से वाल्मीकि समाज की युवती घर से लापता है। जिसकी परिजनों ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन थाना पुलिस युवती का कुछ पता लगा नही पा रही है।
बता दें और परिवार एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहां अपनी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी और 10 दिन से घर से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाना कंकरखेड़ा में दर्ज कराई, लेकिन थाना कंकरखेड़ा पुलिस अभी तक हमारी बेटी का कुछ पता नहीं लगा पाई है। एसएसपी साहब ने आश्वासन दिया है कि जल्दी आपकी बेटी को ढूंढा जाएगा।