मेरठ । मेरठ में लगातार महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ने की खबर सामने आती रहती है, ऐसी ही खबर आज आपको बताने जा रहे हैं। जिसमे ससुरालियों ने अपनी ही बहु के साथ मारपीट, गाली गलौच, दहेज की नाजायज मांग की गयी और घर से बाहर निकाल दिया।
आपको बता देता थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली यासमीन नाम की महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में कर चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। पीड़ित महिला SSP कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की मांग की।