मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । दहेज लोभी की लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। जिस कारण ससुराल में महिलाओं का उत्पीड़न किया जाता है। महिलाओं से दहेज कम लाने को लेकर तंज कसे जाते हैं। ऐसा ही मामला थाना लिसाड़ी गेट का सामने आया है। पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची।
शनिवार की सुबह थाना लिसाड़ी गेट की रहने वाली पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने एसएसपी से अपने ससुरालियों से न्याय की गुहार लगाते हुए महिला ने बताया कि उसका पति और उसके ससुराल के सभी लोग उसका दहेज को लेकर उत्पीड़न करते हैं। महिला ने अपने पति और ससुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बंधक बनाया और मेरे साथ मारपीट भी की गई। मुझे मारने की प्लानिंग तक की गई थी, लेकिन इसकी भनक मेरे घर वालों को लग गई। जैसे ही मेरे घर वाले पहुंचे और किसी तरह से मुझे उनके चुंगल से छुड़ाकर लाए, जिसको लेकर आज हम एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। हमारी मांग है कि ऐसे दहेज लोभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ताकि आगे देख लोगी किसी महिला के साथ ऐसी वारदात को अंजाम ना दें।