मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें थाना मेडिकल क्षेत्र के सेक्टर 7 में रहने वाले आलोक राम वंशी नाम का व्यक्ति का परिवार रहता है। पूरा परिवार दिवाली का त्यौहार मनाने में लगा हुआ था। इसी बीच घर में दीपक जल रहे थे। घर में चल रहे दीपक की वजह से मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 3 लोग आग में झुलसने से बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची आलोक राम वंशी ने बताया आग लगने से घर मे रखा कीमती सामान जल कर राख हो गया है।आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।